Jharkhand News : जरमुंडी के पुराने इग्नू परिसर में स्थित अतिथि कार्यालय में बाल विवाह निवारण परियोजना के अंतर्गत किशोरियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दुमका:- जरमुंडी के पुराने इग्नू परिसर में स्थित अतिथि कार्यालय में बाल विवाह निवारण परियोजना के अंतर्गत किशोरियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरियों को मीडिया के साथ संवाद भी कराया गया तथा बाल विवाह रोकथाम में मीडिया की भूमिका के बारे मे जानकारी दी गई।
अतिथि के परियोजना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि बाल विवाह समाज में एक रोग है और इस रोग के निवारण के लिए गांव गांव में अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है खासकर किशोरियों को शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि बच्चियां शिक्षित होकर बाल विवाह नामक कुप्रथा का अंत कर सके। वहीं किशोरियों ने अतिथि के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की। किशोरियों ने बताया कि शिक्षा से समाज में काफी बदलाव आया है और धीरे-धीरे बाल विवाह की दर में कमी आई है ।