हाईकोर्ट के आदेश का असर : महिला अधिवक्ता से लूटपाट मामले में PATNA POLICE ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
After the order of the High Court, Patna Police arrested two in the case of robbery of a female advocate. After the order of the High Court, Patna Police arrested two in the case of robbery of a female advocate.

PATNA:-महिला अधिवक्ता से लूटपाट का मामला हाईकोर्ट पहुंचते ही पटना पुलिस अलर्ट हो गई और ताबड़तोड़ छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी बचे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.इस कार्रवाई की जानकारी पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने खुद पटना हाईकोर्ट में दी है.आज महिला अधिवक्ता के साथ राजधानी पटना में हुई लूट पाट की घटनाओं को लेकर हाईकोर्ट ने सुनवाई की है।चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ के समक्ष बिहार फेडरेशन ऑफ वीमेन लॉयर्स की याचिका पर सुनवाई के दौरान पटना एसएसपी ने कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत किया।एसएसपी ने कोर्ट को बताया गया कि पटना म्यूजियम के सामने महिला अधिवक्ता के साथ हुई लूट पाट की घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।साथ ही अन्य दो अपराधियों को भी पकड़ने की कार्रवाई चल रही है।


कोर्ट ने अन्य महिला अधिवक्ताओं के साथ हुई लूट पाट की घटनाओं में शामिल असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश पटना के एसएसपी को दिया।अगली सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें पूरी कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ।


बिहार फेडरेशन ऑफ वीमेन लॉयर्स ने पिछली सुनवाई में चीफ जस्टिस के कोर्ट में इस घटना का जिक्र करते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया था।उन्होंने कोर्ट को बताया था कि एक महिला अधिवक्ता के साथ पटना स्थित नये म्यूजियम के सामने लूटेरों ने लूट पाट की।उसी समय लुटेरों ने उनकी बेटी को अपने कब्जे में ले कर व उसे मारने की धमकी दे कर गहने और अन्य बहुमूल्य सामान लूट लिया था।जब उन्होंने घटना की जानकारी वहां मौजूद मोबाइल पुलिस को दी,तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं कर उन्हें थाना जाने को कहा था।महिला अधिवक्ता ने इस मामलें की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना पहुंची,लेकिन पुलिस ने उन्हें तीन घंटे थाने मे बैठाये रखा,लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की।

इसके बाद बिहार फेडरेशन ऑफ वीमेन लॉयर्स की ओर ये मामला चीफ जस्टिस के कोर्ट में रखा गया।कोर्ट ने इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक को तलब किया था।बिहार फेडरेशन ऑफ वीमेन लॉयर्स ने कोर्ट को ये भी जानकारी दी थी कि इससे ठीक एक दिन पहले पटना के जगदेव पथ में एक अन्य महिला अधिवक्ता के साथ टेम्पो में अराजक तत्वों ने मार पीट कर उनके साथ भी लूटपाट किया है।


Copy