“I Love Muhammad" पोस्टर विवाद : "यूपी में विवाद के बाद बिहार के गोपालगंज में लगा विवादित पोस्टर

Edited By:  |
"After the controversy in UP, a controversial poster was put up in Gopalganj, Bihar. "After the controversy in UP, a controversial poster was put up in Gopalganj, Bihar.

गोपालगंज:-उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बाद अब गोपालगंज में भीI Love Muhammad’ लिखे विवादित पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और प्रशासन अलर्ट पर है। जानकारी के मुताबिक मांझा के डोमाहाता इलाके के मदरसा, सड़क, शहर के दरगाह मोड़ और हथुआ अनुमंडल के कई हिस्सों में ये पोस्टर लगाए गए। जैसे ही यह खबर फैली, पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से बैठक कर सभी पोस्टरों को हटाने की अपील की।"


घटना की गंभीरता को देखते हुए गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने सभी थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। एसपी ने साफ किया है कि विवादित पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक बुलाने और पोस्टर हटाने का आदेश दिया गया है। एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

हालांकि, पुलिस की सतर्कता के बावजूद इलाके में तनाव और डर का माहौल देखने को मिल रहा है। "यूपी में पोस्टर को लेकर हुए विवाद के बाद बिहार के गोपालगंज में यह मामला बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर कौन लोग लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं।

गोपालगंजसे नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट