Bihar News : रक्षाबंधन के बाद महागठबंधन के बड़े नेता निकलेंगे बिहार यात्रा पर

Edited By:  |
Reported By:
After Rakshabandhan, big leaders of Grand Alliance will go on Bihar tour After Rakshabandhan, big leaders of Grand Alliance will go on Bihar tour

बिहार-महागठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक के बाद बिहार यात्रा पर निकलने का बड़ा ऐलान किया गया हैबिहार में चुनाव भले अभी दूर हो,लेकिन सियासी जमीन तैयार हो चुकी है। एक तरफ विपक्षी गठबंधन एकजुट होने की कोशिश में है,तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष वोटरों को लुभाने में जुटा है।नेता प्रतिपक्ष और कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि रक्षाबंधन के बाद महागठबंधन के बड़े नेता बिहार की यात्रा पर निकलेंगे।

जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान महागठबंधन के नेता सभी9 प्रमंडलों का यात्रा करेंगे और इस दौरान सरकार की कलई खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में कैग की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है की तकरीबन80 हजार करोड़ का हिसाब किताब नहीं मिला है। इसे साफ जाहिर होता है कि इसमें घोटाला हुआ है लेकिन इस पर सरकार चुप है। इसको जनता के बीच में रखा जाएगा इसके अलावा उन्होंने कहा कि एस आई आर मुद्दे पर भी सरकार को गिरने का प्रयास किया जाएगा और जनता के बीच इन मुद्दों को रखकर सरकार जो वोटरों के खिलाफ साजिश कर रही है उसके बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बेरोजगारी पलायन और अपराध जैसे मुद्दे पर भी सरकार को गिर जाएगा।



राजीव मोहन की रिपोर्ट