Action में खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता : बोकारो स्थित JSFC गोदाम में किया रेड, कहा-दोषी लोगों पर होगी कार्रवाई
बोकारो : राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को बोकारो दौरे के दौरान अचानक बीएस सिटी स्थित जेएसएफसी गोदाम में छापा मार दिया. मंत्री के द्वारा छापेमारी के दौरान गोदाम के एजीएम गोदाम में मौजूद थे, लेकिन कोई भी रजिस्टर मौके पर नहीं मिला. एजीएम ने मंत्री को बताया कि सभी रजिस्टर घर में रखे हुए हैं. इसके बाद मंत्री ने बालीडीह थाना प्रभारी को एजीएम के घर से रजिस्टर जब्त कर लाने का निर्देश दिया.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बोकारो के बीएस सिटी स्थित जेएसएफसी गोदाम में रेड किया. इस दौरान एक महिला डीलर ने भी अनाज नहीं मिलने की शिकायत मंत्री से कर डाली है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने गोदाम का भौतिक निरीक्षण करने के लिए सभी अनाज की बोरियों को तौलने का निर्देश दिया है. वहीं मंत्री ने कहा है कि जिले के अधिकारी भी कम जिम्मेदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाये जाएंगे, उन पर कार्रवाई होगी. क्योंकि गरीब के थाली से अनाज अगर गायब हो रहा है, तो यह एक गंभीर बात है.
उन्होंने पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मैं जब गोदाम में छापेमारी कर रहा हूं तो उनके पेट में दर्द हो रहा है. क्योंकि उनके समय में भ्रष्टाचार हुआ है. यह बात अब सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने रिश्तेदार को डीएसओ बनाया है. मंत्री ने कहा कि बोकारो स्थित गोदाम में अनाज के मिलान के बाद जो भी बात सामने आएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री के इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है.