आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनी में लगी आग : 7 कर्मचारी झुलसे, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी

Edited By:  |
aadityapur industrial ariya ki compani mai lagi aag aadityapur industrial ariya ki compani mai lagi aag

सरायकेला : बड़ी खबर सरायकेला से है जहां आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के फेज 6 स्थित बालाजी कृष्णा इंजीटेक में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग लगने से कंपनी में काम कर रहे करीब 7 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. घटना के बाद सभी मजदूरों को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है जहां सभी का इलाज जारी है. सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के फेज 6 स्थित बालाजी कृष्णा इंजीटेक में कंपनी के हीट ट्रीटमेंट मशीन के तेल लीकेज के दौरान अचानक चिंगारी भड़की और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने से कंपनी में काम कर रहे सात मजदूर झुलस गए. वहीं इस अगलगी से कंपनी को भी भारी नुकसान होने का अनुमान है. हालांकि इस संबंध में कंपनी प्रबंधन की ओर से किसी तरह का भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है. घटना के बाद सभी घाय़लों को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई है.