BIHAR NEWS : मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट,वीडियो वायरल

Edited By:  |
A minor dispute led to a fierce fight between two parties, video goes viral A minor dispute led to a fierce fight between two parties, video goes viral

नवादा:-इस वक्त नवादा जिले के पकरीबरावां से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां मामूली विवाद को लेकर महिलाओं में जमकर लाठी-डंडे से मारपीट की घटना हुई। इस घटना में बाजार के लोहार टोली मोहल्ले में अमीरक महतो और अनिल महतो के परिवार के बीच एक मामूली से विवाद जमकर मारपीट हुआ। जिसका वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रही है।


इस मामले को लेकर अमीरक महतो की पत्नि शर्मीली देवी ने पकरीबरावां थाना को एक लिखित आवेदन दिया गया, बावजूद आज तीन दिन होने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नही किए जाने से पीड़िता में नाराजगी देखी जा रही है। इस बाबत शिकायतकर्ता शर्मीली देवी ने लिखित आवेदन में बताई की मेरी गर्भवती पुत्री सोनम कुमारी को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया. हम दोनों माँ-बेटी को घायल करने के बाद उलटा धमकी भी दे रहा। इलाज पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र के बाद नवादा रेफर किया गया था।

नवादा सेदिनेश कुमार की रिपोर्ट