JHARKHAND NEWS : बाघमारा में पेपर पत्तल बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
![A massive fire broke out in a paper sheet manufacturing company in Baghmara, loss worth lakhs](https://cms.kashishnews.com/Media/2025/February/09-Feb/CoverImage/COimgd76629826d394767b56d411776862b826.jpeg)
![A massive fire broke out in a paper sheet manufacturing company in Baghmara, loss worth lakhs](https://cms.kashishnews.com/Media/2025/February/09-Feb/CoverImage/COimgd76629826d394767b56d411776862b826.jpeg)
बाघमारा :बाघमारा के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमटांड़ स्थित मां भगवती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कंपनी में आज भीषण आग लग गई। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ठंड के कारण भट्ठी जलने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने की मशक्कत, आग पर पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिशें शुरू कीं। हालांकि, आग इतनी भयंकर थी कि इसे काबू पाने में काफी समय लग गया। स्थानीय लोगों के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कंपनी को भारी नुकसान हो चुका था।
लाखों का हुआ नुकसान
इस घटना में कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। कंपनी के मालिक नेहा मिश्रा ने बताया कि आग में मैन्युफैक्चरिंग में उपयोग होने वाले कच्चे माल और तैयार माल जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। उन्होंने अनुमान जताया कि इस आग से लगभग 5 से 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मिश्रा ने कहा कि इस नुकसान के बाद अब उन्हें सब कुछ फिर से शुरू करना होगा।
आसपास के इलाकों में दहशत
कंपनी में लगी आग ने आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इस घटना के बाद स्थानीय निवासी चिंतित हैं, और आग की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों पर विचार कर रहे हैं।