BREAKING NEWS : स्वास्थ्य में आशा की बहाली में हुई रिश्वतखोरी की बड़ी खुलासा, पीड़िती ने जिला मख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय का किया है मांग
डेस्क-औरंगाबाद जिले में सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बारुण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीसीएम कुसुम कुमारी पर इन दिनों लगातार आशा की बहाली में बड़ी रकम रिश्वत के रूप में लेने का आरोप लग रहा हैं। जहां कुछ दिन पूर्व प्रखंड मुख्यालय में हो रहे बैठक के दौरान भोपत पुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बलवंत कुमार ने बारुण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीसीएम कुसुम कुमारी पर एक लाख साठ हजार रुपया लेकर आशा की चैन में हेरा पेरी का आरोप लगाया था। वही खैरा पंचायत की रहने वाली सविता देवी ने आशा में बहाली करने के एवज में एक लाख तीस हजार रुपया लेने का आरोप बारुण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीसीएम कुसुम कुमारी पर लगाई है।

जिसको लेकर पीड़िता ने जिला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर अपनी पैसा लौटवाने का मांग करते हुए ऐसे भ्रष्ट बीसीएम पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है, वही जब इस बिंदु पर जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बारुण के खैरा पंचायत के रहने वाली एक महिला सविता देवी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें आशा की बहाली करने के नाम पर एक लाख तीस हजार रूपये लेने की बात कही गई है, जिसको लेकर हमने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है और जॉच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।

वही इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पीड़िता बीसीएम कुसुम कुमारी से पैसे की मांग कर रही है, वहीं कुसुम कुमारी पैसे हो जाने के बाद लौटा देने की भी बात कह रही थी,उस वायरल वीडियो में कुसुम कुमारी बीसीएम यह कहते हुए भी दिख रही है की जब पैसा आप सब देते है तो उसी समय हम सभी में बट जाता है, हालांकि इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते है, लेकिन हालत इस कदर है तो इस मामले में स्वास्थ्य विभाग कई बड़े अधिकारी भी मलाई मार रहे है, और उनके ऊपर भी कानूनी शिकंजा कस सकता है।
औरंगाबादसेमंन्टू कुमार





