बिहार के इस स्कूल में हुआ बड़ा हादसा : झूला गिरने से टूटी रेलिंग, 6 से अधिक बच्चों को लगी गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
 A major accident happened in this school of Bagaha  A major accident happened in this school of Bagaha

बगहा :बगहा में जर्जर रेलिंग झूला गिरने से कई बच्चे दब गए हैं। घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफ़री मच गई। घटना बगहा 2 प्रखंड के तिरुपति चीनी मिल स्थित मध्य विद्यालय नरईपुर की है।

दरअसल, राजकीय मध्य विद्यालय नरईपुर में वर्षों से जर्जर हालत में पड़े झूले पर बच्चे MDM भोजन कर विद्यालय प्रांगण में खेल रहे थे। विद्यालय में टिफिन के वक़्त खेलने के दौरान अचानक यह हादसा हुआ, मलबे में दबकर करीब आधा दर्जन छात्र जख़्मी हो गए। कइयों के माथे पर गंभीर चोट आयी है तो कुछ छात्रों के हाथ-पैर पर गहरे चोट के निशान हैं।

हालांकि, आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुद शिक्षकों ने ही निजी वाहन से घायलों को बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां एक छात्र की स्थिति बेहद नाजुक है। लिहाजा अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ. एके तिवारी ने उसे बेहतर इलाज के लिए GMCH बेतिया रेफर कर दिया है।

इसकी पुष्टि SDH के DS एके तिवारी ने की है। घटना के बाद अस्पताल में परिजनों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां स्कूली छात्रों के परिजन इस घटना से स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर आक्रोशित हैं।

इधर, बीजेपी के जिलाध्यक्ष बीएन तिवारी ने घटना पर दुःख जाहिर करते हुए अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जानने के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करते हुए जर्जर भवन और खेल सामग्री रेलिंग के नव निर्माण की मांग की है। इसके साथ ही अन्य विद्यालयों में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो, इसको लेकर डीएम दिनेश राय से पहल करने का भरोसा दिलाया गया है।