Bihar News : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने को मोतिहारी में संयुक्त सेमिनार का आयोजन किया गया
मोतिहारी:- 2030तक भारत को बाल विवाह मुक्त कराने को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा कई तरह के अभियान चलाकर एवर्नेश फैलाया जा रहा है । इसी के तहत देश को बाल विवाह से मुक्त कराने को लेकर मोतिहारी में महिला एवं बाल विकास निगम के साथ जिला विधिज्ञ संघ द्वारा एक संयुक्त सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार के सचिव नितिन त्रिपाठी पहुंचे थे।

इसके साथ ही बड़ी संख्या में जिले भर से आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ताके साथ-साथ कई महिला संगठनों के महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया । मुख्यत इस सेमिनार में100दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाकर जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाया गया ।

इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने बाल विवाह से होने वाले समस्या एवं कानूनी कार्यवाही के विषय में विशेष जानकारी देते हुए कहा कि इस कुरीति से मुक्ति के लिए ग्रामीण इलाके में जागरूकता फैलाने की जरूरत है साथ साथ सभी समाज के धर्मगुरुओं को भी इस कुरीति से जागरूक करने की जरूरत है तब ही हमारा जिला पूर्ण रूप से बाल विवाह मुक्त हो सकेगा ।





