BREAKING NEWS : रंगदारी नहीं देने पर ज्वेलरी दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी दबोचा गया
कटिहार:-कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक स्थित शीतला मंदिर के पास रंगदारी को लेकर एक ज्वेलरी दुकानदार पर जानलेवा हमला किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। रंगदारी देने से इनकार करने पर आरोपी युवक ने दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल दुकानदार की पहचान धीरज शाह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, नया टोला निवासी बजवा नामक युवक दुकान पर पहुंचा और रंगदारी की मांग करने लगा। शुरुआत में धीरज ने इसे मजाक समझकर टाल दिया, लेकिन आरोपी उग्र हो गया और पैसे नहीं मिलने पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में धीरज के शरीर पर तीन गंभीर जख्म लगे हैं।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।






