Bihar Breaking : पटना के म्यूजियम में हुआ जोरदार धमाका, फायर सेफ्टी सिलेंडर ब्लास्ट से दीवारों में आई दरार

Edited By:  |
Reported By:
A huge explosion took place in Patna's museum A huge explosion took place in Patna's museum

पटना। राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां पुरानी म्यूजियम में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके से म्यूजियम की दीवारों में दरार आ गई। धमाके की आवाज इतना तेज थी कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है।

परिसर में रखें पुराने फायर सेफ्टी सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट

बताया जा रह है कि पुराने म्यूजियम के कैंपस में रखे हुए पुराने फायर सेफ्टी सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जहां मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 15 सिलेंडर को डिफ्यूज कर दिया गया है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे परिसर समेत आसपास के इलाकों में दहशत फ़ैल गई। हालांकि, इस धमाके की घटना में म्यूजियम की दीवार में दरार आ गई। वहीं, शीशे से बना दरवाजा भी चकनाचूर हो गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है। लगभग 15 सिलेंडर को डिफ्यूज किया गया है। राहत की बात ये है कि इस विस्फोट में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।