BIHAR NEWS : अरेराज में दो दिवसीय बाबा सोमेश्वर नाथ महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ, दिनेश लाल यादव ने मचाया धूम

Edited By:  |
A grand two-day Baba Someshwar Nath Festival was organised in Areraj, Dinesh Lal Yadav created a stir. A grand two-day Baba Someshwar Nath Festival was organised in Areraj, Dinesh Lal Yadav created a stir.

मोतिहारी:- मोतिहारी के अरेराज स्थित प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से दो दिवसीय बाबा सोमेश्वर नाथ महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, विधायक सुनील मणि तिवारी और सालनी मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एवं पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ रहे। उद्घाटन समारोह में संबोधन करते हुए सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि यह महोत्सव ऐतिहासिक महत्व रखता है। इसे और भव्य बनाने के लिए भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि बाबा सोमेश्वर नाथ की कृपा से यह आयोजन हर साल होता रहेगा।


वहीं, निरहुआ ने मंच से कहा कि बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने आयोजकों और जनता का आभार जताया। उन्होंने अपने संबोधन के बाद मंच से भक्ति गीत “सोमेश्वर नाथ दरबार हरदम सजल रहे” गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए,जिस पर मौजूद लोग झूम उठे। पूरा वातावरण भक्ति और उत्साह से सराबोर हो गया।