Bihar Crime : बेगूसराय में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

Edited By:  |
A fake liquor factory was busted in Begusarai, and two accused were arrested. A fake liquor factory was busted in Begusarai, and two accused were arrested.

बेगूसराय:-बिहार के बेगूसराय पुलिस ने शराबबंदी के बीच नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। बखरी थाना की टीम को यह सफलता बागवान गांव वार्ड नंबर-4बहियार में मिली। अवैध शराब कारोबारी यहां स्प्रिट केमिकल और अन्य सामानों की उपयोग कर नकली विदेशी शराब बनाते थे और उसे8पीएम बांड का लेवल लगाकर180एम एल बोतल में भरकर बाजारों में नकली शराब बेचने का काम करते थे।


गुरुवार की रात बखरी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम सूचना मिली कि बागबान गांव में नकली शराब बनाया जा रहा है। सूचना मिलने पर बखरी थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम मौके पर पहुंची। छापेमारी के दौरान महिला सहित तीन लोग भागने लगे जिनमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया। मौके पर से नकली होम्योपैथिक दवा, स्पिरिट, केमिकल एवं अन्य पाउडर मिलाकर इन लोगों के द्वारा8पीएम ब्रांड का नकली शराब बनाकर180एमएल के बोतल में पैक किया जाता था।


इनके पास से55 बोतल8 पीएम बनी हुई शराब, 410 खाली बोतल, 30 लीटर स्प्रीट जैसी दवा, बोतल पैक करने वाला रेपर,बाइक बरामद किया गया है। यह लोग स्प्रिट केमिकल और अन्य चीजों को मिलकर नकली शराब बनाने का काम करता था। गिरफ्तार आरोपी बागवन गांव के रहने वाले पवन महतो की पत्नी सुशीला देवी एवं स्व. गांधी महतो का पुत्र फुचो कुमार है। इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है।