BREAKING NEWS : बगहा में यात्रियों से भरी नाव गंडक नदी मे पलट गई..
Edited By:
|
Updated :18 Aug, 2023, 09:37 AM(IST)
Reported By:
Bagha:-बड़ी खबर बगहा से है..यहां गंडक नदी में नाव पलट गई है जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार बगहा नगर के रामधाम के समीप गोड़ियापट्टा घाट के समीप यात्रियों से भरी नाव पलट गई है.इस नाव पर करीब एक दर्जन लोग सवार थे..उनमें से कई ने खुद से बाहर निकलकर जान बचाई जबकि कईयों को दूसरे लोगों ने बाहर निकाला..अभी भी दो सवार लापता हैं जिसे स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन की जा रही है.इस हादसे की सूचना थाना और प्रशासन को भी दी गई है.