BIG BREAKING : भीषण सड़क हादसे में 5 की दर्दनाक मौत, ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, इलाके में मची चीख-पुकार

Edited By:  |
 5 tragic deaths in horrific road accident  5 tragic deaths in horrific road accident

NEWS DESK :गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भीषण सड़क हादसे में 5 की दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़-पलवल हाइवे पर कंटेनर और इको कार की जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गये। भीषण टक्कर से कार सवार चालक समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि पांच लोग घायल हैं। सभी लोग पीलीभीत के बताए जा रहे हैं।

मृतकों की हुई शिनाख्त

वहीं, इस भीषण दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की शिनाख्त भी कर ली गई है। मृतकों की पहचान पीलीभीत के गांव सेहरामऊ उत्तरी के विपिन, लालता, अर्जुन, हरिओम के रूप में हुई है। चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

वहीं, घायलों में इसी गांव के रामू, विमलेश, रामकुमार, मनीष के अलावा खीरी के पालिया क्षेत्र के गांव नगला के अनंतराम शामिल हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।