NH33 पर नवादा से आ रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त : 5 यात्री गंभीर रूप से घायल, दो गंभीर

Edited By:  |
Reported By:
5 passengers seriously injured, two serious 5 passengers seriously injured, two serious

सरायकेला:सरायकेला खरसावाँ जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गतNH-33स्थित चिलगू शहरबेड़ा में शुक्रवार की सुबह3:40बजे बिहार नवादा से टाटा लौट रही शिव शक्ति बस ने ट्रेक के पीछे सीधे जोरदार टक्कर हो गया। बस के आगे चल रहे टिप ट्रेलर होने के चलते बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे बस में सवार5यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनमें दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सभी घायल को एम जीएम हॉस्पिटल भेजा गया है। शिव शक्ति बस के चालक फंसे रहे। सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू करके निकाला गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा से चलकर शिव शक्ति बस टाटा की ओर आ रही थी। इस बीच चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत NH33 चिलगू शहर बेड़ा के पास तेज रफ्तार बस ने पीछे से टिप ट्रेलर में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि बस में कुल 45 यात्री सवार थे। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ड्राइवर को नींद आने के चलते यह हादसा हुआ होगा । घटना के बाद फौरन चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी होने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला गया ।

घटना के संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया है कि बस के केबिन में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनमें दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। थाना प्रभारी अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि घटना के बाद सभी घायलों का इलाज कर जा रहा है और बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे बस के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाया गया है।