बड़ी कामयाबी : पांच लाख के इनामी समेत 5 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर..
Edited By:
|
Updated :13 Jun, 2022, 12:58 PM(IST)
लखीसराय-बिहार-झारखंड में पांच लाख का इनामी नक्सली अर्जुन कोड़ा ने सरेंडर कर दिया है।अर्जुन कोड़ा नक्सली संगठन में एरिया कमांडर के पद पर रह चुका है.उसने अपने चार अन्य सहयोगी बालेश्वर कोड़ा,नागेश्वर कोड़ा समेत पांच नक्सलियों ने लखीसराय पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार इन नक्सलियों को सरेंडर कराने में सीआरपीएफ ने बड़ी भूमिका निभाई है.इन नक्सलियों पर चर्चित वर्ष 2010 में हुए कजरा पुलिस नक्सली मुठभेड़ समेत दो दर्जन से अधिक नक्सली कांड दर्ज हैं. कजरा के साथ ही चानन, पीरीबाजार मे हत्या, अपहरण,रंगदारी के भी कई मामला इन पर दर्ज है.इन नक्सलियों का सरेंडर करना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.