46 किलोग्राम चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार : RPF की टीम ने गया जंक्शन पर नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन में की कार्रवाई

Edited By:  |
Reported By:
46 KILO CHANDI KE SAATH DO TASKAR GIRAFTAR 46 KILO CHANDI KE SAATH DO TASKAR GIRAFTAR

GAYA: गया आरपीएफ(RPF) पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।उसने 46 .6 किलोग्राम चांदी के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। RPF ने यह कार्रवाई प्लेटफार्म संख्या-एक पर पुरी से आनंद विहार जा रही 02815 नंदन कानन एक्सप्रेस में की है।

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि नवरात्रि फेस्टिवल को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 2 लोगों को नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते ही शक होने पर उनके बैग की तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से 46 किलो 6 सौ ग्राम चांदी बरामद किया गया। पूछताछ में वे लोग कोई भी कागजात नहीं दिखा पाये। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों तस्करो ने बताया कि वे बंगाल से उक्त चांदी को लेकर चले थे, जो गया के सर्राफा मंडी में ही डिलीवरी देना था। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति बंगाल के रहने वाले हैं। जिनका नाम विश्वरंजन मोना एवं शुभाशीष मोती है। बरामद चांदी की बाजार में कीमत करीब 28 लाख रुपए आंकी गई है।


Copy