Bihar : परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 43 नई बसों का होगा शुभारंभ, CM नीतीश दिखाएंगे हरी झंडी

Edited By:  |
43 new buses will be launched to strengthen the transport system 43 new buses will be launched to strengthen the transport system

PATNA :राज्य में परिवहन व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 43 नई डिलक्स बसों का परिचालन शुरु किया जायेगा। इसका शुभारंभ गुरुवार को एक अणे मार्ग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरी झंड़ी दिखा कर करेंगे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा एवं परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी उपस्थित रहेंगे। परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य राज्य की जनता को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करना है। इन नई बसों के परिचालन से राज्य के विभिन्न हिस्से में लोगों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

गाँव से शहर को जोड़ने की है कवायद

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य की जनता को सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए 43 डिलक्स बसों का शुभारंभ किया जा रहा है। इन बसों का परिचालन राज्य के विभिन्न अंतरक्षेत्रीय मार्गों पर किया जायेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था और सुदृढ होगी। इन बसों के परिचालन से कनेक्टिविटी बढ़ेगी एवं यात्रियों को सुलभ, सस्ती एवं सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध होगी।

बीएसआरटीसी द्वारा कुल 581 बसों का किया जा रहा परिचालन

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा कुल 581 बसों का परिचालन किया जा रहा है। इसमें 166 सीएनजी एवं 25 इलेक्ट्रिक बसें हैं। लोक निजी भागीदारी योजना अंतर्गत कुल 141 बसों को विभिन्न मार्गों पर चलाई जा रही है। पटना एवं दरभंगा से गाजियाबाद के लिए 6 वॉल्वो बसों का परिचालन निगम द्वारा कराया जा रहा है। बोधगया से काठमांडू मार्ग पर 4 एवं पटना से जनकपुर-नेपाल मार्ग पर 3 बसों को चलाया जा रहा है।

डीलक्स बसों की विशेषता

- टू बाय टू पुशबैक

- सीसीटीवी

- पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम

- डिसप्ले बोर्ड

- फायर फाइटिंग

- वीएलटीडी