300 व्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री का वितरण : आस्था के महापर्व छठ कि तैयारी में लगे लोग, महंगाई का पड़ा असर

Edited By:  |
300 vratiyon ke bich chhath pujan samagri ka vitran 300 vratiyon ke bich chhath pujan samagri ka vitran

मोतिहारी की जनता अब लोक आस्था के महापर्व छठ कि तैयारी में जुट गई हैं। हांलाकि कोरोना के वजह से लोगो की आर्थिक स्थिति काफी खराब है, दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने भी लोगो का बजट बिगाड़ दिया है। वही इन सब के बीच मोतिहारी का एक परिवार वैसे लोगो के लिया आगे आया है जो छठ ब्रतियो के लिये कार्य कर रहा है। इसके पीछे का मकसद सिर्फ इतना है कि गरीब तबके के लोग भी इस पर्व को ख़ुशी से मना सके ।

आपको बतादें कि पिछले कई वर्षो से मोतिहारी के छोटा बरियारपुर निवासी हरी सिंह व उनका परिवर पिछले कई वर्षों से त्योहार के मौके पर सामग्री का वितरण करते आ रहा है ।

इसी क्रम में आज पूरे परिवार ने तीन सौ लोगो के बीच छठ पूजन सामग्री का वितरण किया है। जिसमें गेहूं , तेल ,चीनी ,नारियल ,साड़ी जैसे विभिन्न सामग्री वितरित कि गई ।

इस परिवार का मानना है कि कोरोना बंदी के बाद कई लोगो के रोजगार छूट गया जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगाड़ गई है। वही दूसरी तरफ महंगाई ने भी लोगो का बजट बिगाड़ दिया है। जिससे गरीब परिवार आज के समय में पूजन के लिए सभी सामानों को जुटाने में असमर्थ हैं ।

ऐसी परिस्थिति में इस परिवार के द्वारा 300 परिवारों के बीच पूजन सामग्री वितरण करने से गरीब तबकों को काफी सहयोग मिला है ।