दिवास्वप्न हुआ पूरा : ढाई सौ की दिहाड़ी करने वाले बिहारी मजदूर के बेटे को ढाई करोड़ की अमेरिकी स्कॉलरशिप ..


PATNA:-अगर ढाई सौ रूपया दिहाड़ी पर बिहार में काम करने वाले मजदूर का बेटा अपनी पढाई के लिए ढाई करोड़ रूपया खर्च करने की बात करें वहो भी..वो भी बिहार और भारत नहीं..बल्कि विश्व के सबसे बड़ी शक्तिशाली देश अमेरिका में...तो यह खबर किसी के लिए दिवास्वपन ही माने जाएगा ..पर पटना के प्रेम का यह दिवास्वपन हकीकत में बदलने जा रहा है क्योंकि अमेरिका की एक संस्थान ने उसे अपने यहां पढाई के लिए 2.50 करोड़ की छात्रवृति देने की घोषणा की है और प्रेम अमेरिका जाने की तैयारी भी शुरू कर दी है.
पूरी खबर की बात करें तो दिहाड़ी मजदूर का बेटा पटना के फुलवारीशरीफ का रहने वाला 17 साल का प्रेम है.वह महादलित समाज से आता है.अमेरिका की प्रतिष्ठित लाफायेट कॉलेज ने स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए प्रेम को 2.5 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप दी है।प्रेम के साथ ही पूरी दुनियां को सिर्फ 6 छात्रों को यह छात्रवृति देने की घोषणा की गई है.प्रेम के मिले इस छात्रवृति से परिवार के लोगों को भी विश्वास नहीं हो रहा है.पर हकीकत जानने के बाद परिवार के साथ ही आस-पास के लोग काफी खुश हैं और प्रेम को मिले इस अवसर को पूरे बिहार एवं देश के लिए गर्व का विषय बता रहें हैं.
वहीं इस छात्रवृति को मिलने की सूचना के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रेम ने कहा कि गरीबी की वजह से उनके माता-पिता कभी स्कूल नहीं गए.मेरा पिता ने दिहाड़ी मजदूरी करके किसी तरह उन्हें पढाया और कुछ अच्छा करने के लिए हमेशा प्रेरित किया. उसने दानापुर स्थित शोषित समाधान केंद्र उड़ान टोला से 2020 में मैट्रिक पास किया है और इसी कॉलेज से उसने 2022 में साइंस मैथ पेपर से आईएससी किया है.14 साल की उम्र में वह पटना के जसप्रीत ग्लोबल संस्थान से जुड़कर अपने पढ़ाई को आगे बढ़ाना शुरू किया।वह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानता हूं.और विकट परिस्थिति में भी बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं. इसी क्रम में संस्थान के द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व उन्हें यह सूचना मिली की अमेरिका के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में उसाका सलेक्शन हो गया है और उसकी पढाई के लिए चार साल में संस्थान ढाई करोड़ खर्च करेगा.
वहीं भविष्य की चर्चा करते हुए प्रेम ने कहा कि अमेरिका जाकर वह चार साल तक पढाई करेगा और इसके साथ ही वह महदालित समाज के पिछड़पेन और उसको आगे ला जाने के मुद्दों पर काम करेगा