BIG BREAKING : 150 फीट खाई में गिरी बस, भीषण हादसे में 21 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

Edited By:  |
 21 pilgrims died tragically in a horrific accident.  21 pilgrims died tragically in a horrific accident.

NEWS DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जम्मू में एक दर्दनाक हादसे में 21 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी है। वहीं, 40 से अधिक यात्री बुरी तरह से जख्मी हैं।

150 फीट खाई में गिरी बस

जानकारी के मुताबिक तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों से भरी बस यूपी के हाथरस से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित शिव खोड़ी जा रही थी, तभी चोकी चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर ये भीषण हादसा हो गया और बस करीब 150 फुट नीचे खाई में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि बस चालक ने नियंत्रण खो दिया। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। जख्मी लोगों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी है। वहीं, NDRF और SDRF की टीमें भी मौके पर पहुंच गयी हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और कहा है कि अखनूर में बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. पीएम मोदी ने ऐलान किया कि बस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।