रफ्तार का कहर : सरायकेला में सड़क हादसे में साला-बहनोई की मौैत

Edited By:  |
2 killed in road accident in saraikela 2 killed in road accident in saraikela

सरायकेला: चौका-कांड्रा मुख्य राज्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. घटनाचौका थाना अंतर्गत तुलग्राम मोड़ के पास की है. इस हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है. मृतक रिश्ते में साला-बहनोई थे. बताया जा रहा कि मंगलवार की रात चौका की ओर से कांड्रा की ओर एक बाइक पर सवार तीन युवकों को ट्रेलर ने धक्का मार दिया.

मृतकों में विदेशी सिंह मुंडा नारायणपुर, सरायकेला का और कुश सिंह सरदार आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बेलडीह का रहनेवाला था. वहीं घायल युवक का नाम रमेश सिंह मुंडा है जो चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग का रहने वाला है. उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से जमशेदपुर भेज दिया गया.

विदेशी सिंह मुंडा बेलडीह निवासी अपने बहनोई कुश सिंह सरदार के साथ दिरलौंग स्थित अपने फुआ के घर आया था. रात का खाना खाने के बाद तीनों एक ही बाइक से बेलडीह जाने के लिए निकले थे. तभी तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से दो की मौके पर ही मौत हो गयी.