1962 की लड़ाई में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि : यादव समाज ने आज रेंजांगला दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए जुलूस निकालकर अहीर रेजिमेंट की मांग की

Edited By:  |
Reported By:
1962  ki larai mai huye shahido ko  shradhanjali 1962  ki larai mai huye shahido ko  shradhanjali

चाईबासा: आज18 नवंबर रेंजांगला दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए यादव समाज ने विशाल जुलूस निकालकर अहीर रेजिमेंट की मांग की. यादव समाज द्वारा शुक्रवार को बिहारी क्लब चाईबासा से निकलकर महारैली अनुमंडल कार्यालय पहुंची जहां परDCके नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में अहीर रेजिमेंट की स्थापना करने की मांग कही गई.

यादव समाज के लोगों ने कहा कि रेंजांगला दिवस उन शहीदों के लिए मनाया जाता है जिन्होंने 1962 की लड़ाई में अपने प्राण न्योछावर कर देश के लिए लड़ाई लड़ी थी. उस वक्त 120 जवान शहीद हुए थे जिसमें 114 अहिर समाज से थे उन्हीं को श्रद्धांजलि देते हुए आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके बाद अहीर रेजिमेंट की मांग की गई.


Copy