धनबाद के बलियापुर में हादसा : दलदल में फंसने 10 साल के बच्चे की मौत

Edited By:  |
 10 year old child dies after getting trapped in swamp  10 year old child dies after getting trapped in swamp

धनबाद में एक बच्चे की मौत हो गई. दलदल में फंसने से उसकी जान चली गई. घटना बलियापुर के दुधिया गांव की है. यहां जोड़िया में 10 वर्ष का एक बच्चा दलदल में फंस गया. मामले की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. जेसीबी के सहारे बच्चों को निकालने की कोशिश की गई. बच्चे को बचाने के लिये कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. करीब एक घंटे तक बच्चे का पता नहीं चला. जब बच्चे का पता चला तबतक देर हो चुकी थी.

मृतक बच्चे की पहचान खेड़काबाद के प्रताप सोरेन के रूप में की गई है. वह नहाने के लिये गया हुआ था, जहां दलदल में फंस गया. मामले की जानकारी मिलते ही दलदल को साफ करने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. और फिर कई घंटों बाद बच्चे को बाहर निकाला गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.