सुरेश पासवान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना : कहा, देश में गरीबी,बेरोजगारी, महंगाई, किसान के मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते पीएम मोदी ?

Edited By:  |
Reported By:
suresh paaswaan ne kendra sarkaar per sadhaa nishana

देवघर : हाल ही में मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की एक सफल बैठक आयोजित हुई थी. इसके बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इससे बेचैनी होने लगा है. इसलिए वह देश की मूलभूत समस्या से लोगों का मन भटकाने के लिए INDIA VS भारत करने लगे हैं. ये बातें झारखंड के पूर्व नगर विकास और पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने कही है. उन्होंने 2024 में I.N.D.I.A जीतेगा और भारत पर राजनीति करने वाले की करारी हार होने का दावा किया है.


भारत के साथ साथ गरीबी,बेरोजगारी की बात भी कीजिए-पूर्व मंत्री

राजद के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश में गरीबी,बेरोजगारी,महंगाई,किसान के मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते हैं. इन सभी मुद्दों को लोगों के मन से भटकाने के लिएINDIAऔर भारत का मुद्दा लाए हैं. लेकिन अब देश की जनता इनके जुमलेबाजी को समझ चुकी है. उन्होंने दावा किया है कि 2024 मेंI.N.D.I.Aगठबंधन की भारी जीत होगी और भारत पर राजनीति करने वालों की करारी हार होगी.

डुमरी उपचुनाव मेंI.N.D.I.Aगठबंधन उम्मीदवार की जीत पक्की

डुमरी उपचुनाव मेंI.N.D.I.Aगठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी की भारी जीत होने का दावा पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने किया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता का जुनूनI.N.D.I.Aके पक्ष में हो गया है. ऐसे में डुमरी उपचुनाव जीत कर झारखंड मेंI.N.D.I.Aगठबंधन का खाता खुलेगा जो भारत पर राजनीति करने वाले दलों की नींद उड़ा देगा.

बहरहाल देश में अलग अलग लोगों की अपनी अपनी समस्या और मुद्दा है. लेकिन India बनाम भारत का मुद्दा देश में इस वक्त काफी ज्वलनशील हो गया है.