सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ : छह हथियार बरामद, एक गिरफ्तार, आर्म्स बनाने के उपकरण भी मिले
सुपौल:-सुपौल जिले में अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राघोपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुरकाही वार्ड संख्या-01, रामविशनपुर में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। एसपी शरथ आर.एस. ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौके से छह देसी हथियार, तीन जिंदा कारतूस और हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में राघोपुर थाना क्षेत्र में अवैध हथियार फैक्ट्री संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। टीम ने गणेश ठाकुर पिता स्व. रामेश्वर ठाकुर के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पांच देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और हथियार बनाने वाले उपकरण जैसे इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, कटर, रेती, हथौड़ा, पिलाश, पाईप, मोती मशीन, सुम्मा आदि बरामद किए गए।
गृहस्वामी गणेश ठाकुर को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने हथियारों की खरीद-बिक्री और निर्माण में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। मामले में राघोपुर थाना कांड संख्या-404/2025दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य सहयोगियों की पहचान कर उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई में जुटी है।
छापेमारी दल में वीरपुर के एएसपी सुरेन्द्र कुमार, राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय, एएसआई शिशुपाल रविदास, स्वीटी कुमारी, रामबहादुर सिंह, मुकुल आजाद सहित डीआईयू टीम, सिपाही शिवनारायण दास, कृष्णा कुमार और चौकीदार तमन्ना परवेज एवं सोवराती शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।