खत्म हुआ इंतजार : श्याम रजक की घर वापसी, RJD से इस्तीफे के बाद थामा JDU का दामन, कार्यकारी अध्यक्ष ने दिलायी पार्टी की सदस्यता

Edited By:  |
Reported By:
Shyam Rajak joins JDU after resigning from RJD

PATNA :बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक की एकबार फिर घर वापसी हुई है। श्याम रजक ने एकबार फिर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का दामन थामा है। उन्हें जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पार्टी की सदस्यता दिलायी है। इस मौके पर बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद थे।

मिलन समारोह का हुआ आयोजन

जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां श्याम रजक को जेडीयू की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा भी मौजूद रहे।

उमेश कुशवाहा ने किया स्वागत

इस मौके पर बिहार जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने श्याम रजक की घर वापसी पर स्वागत किया और कहा कि समाजवादी राजनीति की विचारधारा JDU में ही संरक्षित है। हमारे नेता के कद के बराबर कोई दूसरा सीएम नहीं है। श्याम रजक के आने से संगठन को मजबूती मिलेगी। न्याय के साथ विकास की यात्रा में मजबूती मिलेगी। श्याम रजक के साथ जुड़ने वाले लोगों के मान-सम्मान का भी ख्याल रखा जाएगा।

शायराना अंदाज में दिया था इस्तीफा

आपको बता दें कि जेडीयू में शामिल होने से पहले श्याम रजक ने आरजेडी पर धोखा देने का आरोप लगाया था और 22 अगस्त को लालू प्रसाद की पार्टी को बाय-बाय बोल दिया था। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को पत्र लिखा था और कहा था कि 'मैं शतरंज का शौकीन नहीं था....इसलिए धोखा खा गया....आप मोहरे चल रहे थे.... मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।'

गौरतलब है कि श्याम रजक बीते कई दिनों से आरजेडी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल ने मनोज झा को दोबारा राज्यसभा भेजा। वहीं, धोबी समाज से आने वाली मुन्नी रजक को विधान परिषद भेज दिया गया था, जिससे वे नाराज चल रहे थे। कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे फुलवारीशरीफ से जेडीयू के टिकट पर ताल ठोकते नजर आ सकते हैं।