शव मिलने से सनसनी : नवादा के वारिसलीगंज में एक व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :26 Nov, 2025, 06:07 PM(IST)
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के गोपालपुर गांव के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताया जा रहा है कि युवक की हत्या कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक का शव अर्धनग्न अवस्था में झाड़ी में पड़ा मिला है,जिसके सिर पर वार किया गया था. घटना स्थल पर नवादा एसपी अभिनव धीमान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर जांच में जुटी है . पुलिस के अनुसारशव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है,और जांच की जा रही है. मामले में पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,और आगे की जांच की जा रही है.
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट --