सावन खत्म होने के बाद आज से भादो मेला शुरु : बड़ी संख्या में कांवरिया कांवर यात्रा कर पहुंचेंगे देवघर, पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम
देवघर : बाबानगरी में सावन मास खत्म होने के बाद भादो माह आज से शुरू हो गई है. सावन की तरह भादो में भी देवघर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है. वैसे सावन माह की तरह पुलिस बल की व्यापक व्यवस्था भादो में नहीं होती है. पुलिस बलों की कमी को दूर करने के लिए इस बार भादो मेला में पुलिस विशेष तकनीक का सहारा लेकर पूरा मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर सीमित संसाधनों के बीच निगरानी रखेगी.
देवघर स्थित बाबा मंदिर विश्व विख्यात है. यही कारण है कि यहां देश और विदेशों के श्रद्धालु सालों भर आते रहते हैं. लेकिन सावन माह में लगने वाला श्रावणी मेला की बात ही कुछ और होती है. इस दौरान प्रतिदिन लाखों लाख श्रद्धालु कांवर लेकर पहुंचते हैं. इनकी सुरक्षा और सुविधाओं की जिम्मेदारी सरकार की होती है. यही कारण है कि सावन माह में सरकार द्वारा अत्यधिक पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाती है. सावन माह खत्म होने के बाद सभी की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर वापस अपने अपने कामों में उन्हें लगा दिया जाता है. लेकिन सावन के बाद लगने वाला भादो मेला भी अब सावन माह की तरह रूप लेने लगा है. इसका वजह स्पर्श पूजा है . दरअसल सावन माह में अत्यधिक भीड़ उमड़ने की वजह से अर्घा के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कराया जाता है. सावन समाप्त होने के बाद अर्घा हटा कर स्पर्श पूजा शुरू हो जाता है. बाबाधाम आने वाले हर श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ को स्पर्श करना चाहते हैं. यही कारण है कि भादो माह में भी बड़ी संख्या में कांवरिया सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर कांवर यात्रा कर देवघर पहुँचते हैं और बाबा का जलाभिषेक करते हैं.
भादो में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए सावन की ही तरह श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुलभ जलाभिषेक कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था रहती है. जहां सावन में 10 हज़ार से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. वहीं आज भादो से लगभग 1600 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार qrt टीम के अलावे 36 इंस्पेक्टर,150 एएसआई,150 सशस्त्र बल,1100 लाठी पार्टी,100 महिला लाठी बल सहित एनडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति आगामी 2 अक्टूबर के लिए की गई है. जिला के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि भादो माह में पुलिस की कमी को दूर करने के लिए hightech कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके माध्यम से पूरा मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जाएगी.
बाबानगरी का विकास तेज़ी से हो रहा है. ऐसे में सड़क मार्ग से भी हज़ारों लोग अपनी निजी वाहन से बाबाधाम आते हैं. अचानक वाहनों का अत्यधिक दवाब सड़क पर होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं. भादो माह में यातायात सुचारू हो इसके लिए कुल 30 स्थानों को चिह्नित किया गया है जहाँ जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसके लिए पुलिस द्वारा सभी संभावित स्थानों पर 1-4 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर यातायात को सुचारू बनाने की कोशिश की जाएगी.