सेल में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन : कृषि उत्पादन से जैव ईंधन तैयार कर स्टील बनाने में इसके इस्तेमाल पर हुई चर्चा
रांची : सेल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र इस्पात भवन में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार बायोस-2023 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेक्रेटरी मिनिस्ट्री स्टील गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया नागेंद्र नाथ सिंह उपस्थित रहे. ग्रीनिंग का स्टील थ्रू एग्रो बेस्ड प्रोडक्ट आयोजित इस सेमिनार में कृषि उत्पादन जैसे धान की पराली बंबू , गेहूं आदि से जैव ईंधन तैयार कर स्टील बनाने में इसके इस्तेमाल पर चर्चा हुई. इसमें अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हुए.
कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए सेक्रेटरी मिनिस्ट्री स्टील गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया नागेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि पूरे देश में सकारात्मक प्रयास है. अनूठा प्रयास है पूरी उम्मीद है कि इस कार्य में हमें सफलता मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा g-20 की बैठक में भी इस संदर्भ में चर्चा हुई थी.
सिर्फ इस देश ही नहीं अन्य देश भी इसे फॉलो करेंगे.वैसे फार्मर्स जो बंबू की खेती से भी अर्निंग कर सकते हैं.वहीं इस कार्यक्रम में सेल के तरफ से अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे जिसमें ऑर्गेनिक चीजों से बनी क्राफ्ट और फर्टिलाइजर भी उपलब्ध थे.