रांची में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक : 6 मई को होने वाली संविधान बचाओ रैली को लेकर हुई चर्चा
Edited By:
|
Updated :02 May, 2025, 05:28 PM(IST)
रांची : झारखंड कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में की गई. बैठक में 6 मई को होने वाली संविधान बचाओ रैली के आयोजन को लेकर चर्चा हुई.
बैठक के बाद राज्य के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए इस रैली में आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ठहराने से लेकर ले आने और ले जाने की व्यवस्था पर चर्चा हुई. साथ ही हमारी तैयारी है कि कांग्रेस का यह कार्यक्रम अभूतपूर्व रैली होगा.
वहीं कृषि मंत्री ने कहा कि संविधान बचाओ कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं और यह रैली पार्टी और आम लोगों के लिए काफी अहम है.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--