राजधानी पटना में एक बार फिर ठांय-ठांय : जमीन विवाद में चली दर्जन राउंड गोली, एक व्यक्ति को लगी गोली, भेजा गया अस्पताल
Edited By:
|
Updated :15 Apr, 2025, 01:00 PM(IST)
पटना:इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है. राजधानी पटना के लालजी टोला में दर्जन राउंड गोलियां चली है. जमीन विवाद को लेकर गोली चलाई गई है.
बताया जा रहा है कि Vip पार्टी मुकेश साहनी के नजदीकी और पार्टी प्रवक्ता आनंद मधुकर ने गोली चलवाया है. अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मिलकर देवी स्थान के पास गोली चलाई. बृज भूषण नामक व्यक्ति को हाथ में गोली लगने की सूचना है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने घटना स्थल से 8 राउंड खोखा बरामद किया है. देसी कट्टा से फायरिंग किया गया है. घटना के समय सबूत मिटाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ा है.