PM Modi in Bihar : PM की दहाड़...आज सुनेगा पूरा बिहार, भागलपुर में किसान समृद्धि योजना की 19वीं किस्त की राशि करेंगे जारी

PM Modi in Bihar : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे देश के 9.8 करोड़ किसानों के खाते में किसान समृद्धि योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी करेंगे। बिहार विधानसभा इलेक्शन 2025 से पहले प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को खास माना जा रहा है।
PM मोदी की दहाड़...आज सुनेगा पूरा बिहार
सियासी पंडितों की माने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भागलपुर की धरती से बिहार को कई सौगात दे सकते हैं। बिहार दौरे के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त में 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाने हैं, जिसमें 76 लाख लाभार्थी बिहार के हैं, जिनके खाते में 1600 करोड़ रुपये पहुंचेंगे।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का भी करेंगे उद्घाटन
PM मोदी लोकसभा चुनाव के बाद अपने तीसरे बिहार दौरे के दौरान राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मोतिहारी में विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन भी करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए जो द्वार बनाए गए हैं, उनके नाम भी फल और कृषि उत्पादों के नाम पर ही रखे गए हैं। कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।
दो दिवसीय असम दौरे पर होंगे रवाना
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार से दो दिवसीय असम दौरे पर रवाना हो जाएंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।