पुलिस को मिली बड़ी सफलता : हत्याकांड में शामिल 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार और बाइक भी बरामद

Edited By:  |
police ko mili badi safalta

पलामू : विगत 8 सितंबर को डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी फंटूश वर्मा को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पिस्टल, देसी कटा, 2 खोखा और 2 मोटरसाइकिल जब्त किये गये हैं.


मामले में एसपी रीष्मा रेमशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विगत 8 सितंबर को राजेश कुमार वर्मा उर्फ फंटुश की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में फंटूश वर्मा के परिजनों ने शहर थाना में पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर हत्याकांड के जांच के लिए पुलिस ने एक टीम गठित करते हुए घटना में शामिल 4 आरोपी चंदन सिंह (डॉन कुणाल सिंह का छोटा भाई), तारिक शाह, अमृतेशवर सिंह उर्फ छोटका बाबू और सोनू कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार कुणाल सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.