'जनता को लौटाएंगे नोटों का पहाड़' : जमशेदपुर में बोले PM Modi- नक्सलियों की भाषा बोलते हैं शहजादे, कांग्रेस और JMM को विकास का क..ख..ग भी मालूम नहीं
जमशेदपुर : पीएम मोदी एक बार फिर झारखंड दौरे पर आये. जमशेदपुर के घाटशिला में चुनावी जनसभा की. मऊभंडार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पीएम मोदी ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. जमशदेपुर प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के लिए लोगों से वोट करने की अपील की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, जमशेदपुर प्रत्याशी विद्युत वरण महतो, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने जनसभा में कांग्रेस, झामुमो और राजद पर जमकर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस, झामुमो वालों ने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए हैं. कांग्रेस के शहजादे नक्सलियों और माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं. ये पार्टियां नक्सलियों एवं माओवादियों की तरह उद्योगपतियों से उगाही करतीं हैं
जमशेदपुर मिनी हिंदुस्तान है, यहां के लोगों का आशीर्वाद लेने आया हूं- पीएम
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जमशेदपुर मिनी हिंदुस्तान है. इसलिए जमशेदपुर के लोगों का आशीर्वाद मिलने से लगता है पूरा देश आशीर्वाद दे रहा है. भारत माता की जयकारे के साथ पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आपका उत्साह बता रहा है कि जमशेदपुर में क्या परिणाम आने वाला है. जमशेदपुर में जन जागृति का नया मंच देख रहा हूं. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को विकास का क ख ग भी नहीं मालूम है. जनता कों संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पूछा, लघु उद्योग और उद्योग पर बात होनी चाहिए या नहीं. राष्ट्रीय उपज पर बात होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस या झामुमो वाले ये बात कभी नहीं करते हैं. सिर्फ झूठ बोलना है, मोदी जी को गाली देना है, इनका सच्चाई देश जान चुका है.
JMM ने कांग्रेस और RJD से लूटना सीखा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा में काफी अमीर है, लेकिन यहां इतनी गरीबी क्यों है. आज झारखंड का नाम सुनते ही एक ही दृश्य सामने आता ही नोटों का पहाड़. उन्होंने कहा कि आम लोगों को गरीब रखकर कांग्रेस और झामुमो वालों ने अपने घर में काली कमाई का अंबार लगा रखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी ने झारखंड को हर मौके पर लूटा है और कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस ने अनगिनत घोटाला किया. कांग्रेस ने लूट का रिकॉर्ड बनाया. आरजेडी ने नौकरी के नाम गरीबों से जमीन छीन ली. झामुमो ने कांग्रेस और आरजेडी से यही सब सीखा. इन लोगों ने सेना की भी जमीन छीन ली. जो नोटों के पहाड़ मिले हैं वो पैसा किसका है. वो आपका पैसा है. ये लोग सोचते हैं अरबों का भ्रष्टाचार करो और वकील को भी इसी में से पैसे दें देंगे. वकील के पैसे भी भ्रष्टाचार के पैसे से देंगे. मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं कि आपका पैसा आपको कैसे मिले. मैं आपको गारंटी देता हू कि मैं ये पैसे उन सब गरीबों को लौटा दूंगा.
कांग्रेस के शहजादे की भाषा नक्सली, माओवादियों की भाषा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे की भाषा नक्सली, माओवादी की भाषा है. साथ ही पीएम ने कहा कि मैं नौजवानों से पूछता हूं कि शहजादे की भाषा को सुनकर कौन उद्योगपति उन राज्यों में आएगा. अगर आपके राज्य से उद्योगपति चले जाएं, तो यह न कहना कि हमारे यहां से निवेशक चले गए. यह सब सिर्फ एक शहजादे की वजह से होगा. मुझे स्वीकार्य नहीं कि हमारे युवाओं से कोई रोजगार छीन ले. कांग्रेस और उसके साथी दलों के मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि निवेशकों के खिलाफ शहजादे के बयान से वे सहमत हैं.उन्होंने कहा कि नक्सली और माओवादी भी बिना रंगदारी के उद्योगपतियों को काम नहीं करने देती. इसलिए रंगदारी की जिम्मेदारी कांग्रेस और उसके साथी दलों ने ले ली है. पीएम मोदी ने पूछा कि नए-नए तरीके से रंगदारी करने वाले कांग्रेस और झामुमो को एक भी वोट मिलना चाहिए? कहा कि हर बूथ में से इनका सफाया होना चाहिए.
धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट नहीं बनाने दे रही झारखंड की सरकार- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले तक रांची से जमशेदपुर पहुंचने में 6 घंटे लगते थे. हमारी सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम किया. आज यह सफर आधे समय में पूरा होता है. एनएच-33 को फोरलेन करवाया. रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. हमारी सरकार धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट भी बनाना चाहती है. लेकिन, ये झारखंड सरकार इसमें भी रोड़े अटका रही है. पीएम मोदी ने खरसावां गोलीकांड का भी मुद्दा उठाया. कहा कि इसे कौन भूल सकता है. लेकिन, लोगों को किसका इतिहास पढ़ाया गया? देश को सिर्फ एक परिवार का इतिहास पढ़ाया गया. पीएम ने कहा कि आज संविधान को खतरा इंडी गठबंधन से है. इंडी वाले संविधान बदलकर दलित, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. ये लोग पूरा का पूरा आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वह चुनौती दे रहे हैं कि इंडी गठबंधन वाले गारंटी दें कि वे दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को नहीं देंगे. आज तक उनकी ओर से इसका कोई जवाब नहीं आया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरासत टैक्स का भी मुद्दा उठाया- पीएम मोदी
विरासत टैक्स का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप जीवन भर कमाएंगे, लेकिन आपके बच्चों को वह संपत्ति नहीं मिलेगी. उसे कांग्रेस हड़पेगी. लेकिन, संसदीय सीट इनकी जागीर है. दशकों तक पार्टी की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं को ये लोग टिकट नहीं देंगे. ऐसे परिवारवादी पार्टियों से झारखंड को बचाना है.
कांग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर रायबरेली पहुंच गए- पीएम मोदी
राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस के शहजादे केरल के वायनाड से भागकर रायबरेली गये. वहां कहते फिर रहे हैं कि ये सीट मेरी मां की सीट है. पीएम ने कहा कि आठ साल का बच्चा भी नहीं बोलता कि यह मेरे पापा की सीट है, मेरी मम्मी की सीट है. पीएम ने कहा कि रायबरेली में कांग्रेस पार्टी को एक भी ऐसा कार्यकर्ता नहीं मिला, जिसे टिकट दे सकें. आज रायबरेली के लोग पूछ रहे हैं कि आपको कभी रायबरेली आने का मौका नहीं मिला. कोरोना संकट में भी एक बार आकर यह पूछा कि आप कैसे हो? ये लोग संसदीय सीटों का वसीयतनामा लिख रहे हैं.
एसपीजी वालों से बोले मोदी- बच्चों के हाथ से पेंटिंग ले लें- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसपीजी वालों से कहा कि कुछ बच्चे और युवा तस्वीरें बनाकर लाए हैं. उनसे कलेक्ट कर लें. साथ ही तस्वीर लाने वालों से कहा कि आपलोग चित्र के पीछे अपना नाम और पता लिख दीजिए. मैं आपलोगों को चिट्ठी लिखूंगा
आपका एक वोट मोदी के हाथ को मजबूत करेगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं उद्योग की धरती पर खड़ा हूँ. जहां जहां उनकी सरकारें है. जो उद्योग का विरोध करते हैं. देश के नौजवानों को तबाह करने की भाषा बोली जा रही है. पूरी तरह नक्सली भाषा विपक्षी बोलते हैं. नक्सली की कमर केंद्र सरकार ने तोड़ दी है. नक्सली की जिम्मेवारी इंडि गठबंधन ने ले रखी है. अब तक हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. मोदी ने 4 करोड़ लोगों को पक्का घर दिया है. 18 वीं शताब्दी में 18 हजार लोगों को घर देने का काम कोंग्रेस ने किया. लेकिन हमने सिर्फ घर ही नहीं बिजली सड़क देने का कार्य किया. हमने बिरसा मुंडा के धरती पर आदिवासी जनजाति गौरव दिवस मनाने का कार्य किया. एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का कार्य किया. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि साथियों 25 मई को आपका एक वोट मोदी के हाथ को मजबूत करेगा. आप विद्युत वरण महतो को अपना समर्थन दें. मोदी ने कहा कि बीजेपी ने विद्युत वरण महतो को जिम्मेदारी सौंपी है. आपलोग इनके लिए कमल का बटन दबाएंगे. आप जब इनको कमल का बटन दबाकर वोट देंगे, तो वह वोट सीधे मोदी को मिलेगा. साथ ही पहले मतदान फिर जलपान का संदेश दिया. पीएम ने कहा कि सभी घरों में जाकर मेरा प्रणाम कह देंगे. अपने ग्राम देवता के पास जाकर माथा टेकना.