पीएम मोदी के कार्यकाल का 9 साल : सांसद निशिकांत दुबे और विधायक नारायण दास ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को गिनाया

Edited By:  |
Reported By:
pm modi ke karyakal ka 9 saal

देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता पाटी लगातार एक महीने तक कार्यक्रम आयोजन कर रही है. इसी को लेकर आज देवघर के एम्स सभागार में विकास तीर्थ के तहत केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे एवं स्थानीय विधायक नारायण दास ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता का आयोजन कर विकास कार्यों को गिनाया.


मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आज गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में एक लाख हजार करोड़ से अधिक की योजना चल रही है. वहीं कई योजना पूर्ण भी हो चुका है. जिसमें आने वाला समय में दिल्ली, बेंगलुरु से कम देवघर नहीं होगा. क्योंकि हमारे लोकसभा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज , कृषि कॉलेज , पावर प्लांट,प्लास्टिक पार्क, गैस सिलेंडर के लिए बॉलिंग प्लांट, फर्टिलाइजर प्लांट सहित दर्जनों बड़ी-बड़ी योजनाएं हमारे लोकसभा क्षेत्र में चल रहा है.