GOOD NEWS : बिहार-झारखंड के लिए नई ट्रेन की घोषणा,जानें शुरू होने की तारीख और TIME-TABLE..
KASHISH NEWS DESK:-बिहार झारखंड के रलयात्रियों की लिए खुशखबरी है.. काफी दिनों से इंतजार के बाद बिहार की राजधानी पटना से झारखंड की उपराजधानी दुमका के लिए ट्रेन की आधिकारिक घोषणा की हो गयी है.24 जनवरी को इस दुमका से हरी झंडी दिखायी जाएगी जबकि 25 जनवरी को पटना से पहली बार पटना से दुमका के लिए प्रस्थान करेगी.
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने इसके लिए आधिकारिक रूप से विज्ञाप्ति जारी कर दी है.इस घोषणा के मुताबिक दुमका से हँसडीहा के रास्ते पटना जाने वाली दुमका-पटना एक्सप्रेस(13333/13334) की शुरुआत 24 जनवरी से होगी।24 जनवरी की सुबह इस नई ट्रेन की रेक दुमका पहुंचेंगी और उसी दिन दुमका से ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया जायेगा।दुमका सांसद सुनील सोरेन इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन में साधारण,स्लीपर और वतानुकूलित श्रेणी की कुल 22 कोच होंगे।
टाइम-टेबल की बात करें तो यह ट्रेन पटना से सुबह 6.40 पर खुलेगी और राजेन्द्रनगर बख्तियारपुर,बाढ़,क्यूल,अबयपुर,जमालपुर,सुल्तानगंज,भागलपुर,बाराहट,हांसदा,नोनिहाट,बारापलासी होते हुए दोपहर 1.30 मिनट पर दुमका पहुंचेगी और फिर दोपहर 2.05 मिट पर दुमका से प्रस्थआन करेगी.ये ट्रेम पटना जंक्शन रात 21.45 मिनट पर पहुंचेगी.यानी बिहार की राजधानी पटना से भागलपुर रूट के रेलयात्रियों के लिए भी एक नयी ट्रेन मिल रही है.बताते चले कि धनबाद-पटना के बीच चलने वाली गंगा दामोदार एक्सप्रेस के रैक का उपयोग ही पटना-दुमका के बीच अलग ट्रेन के रूप में किया जायेगा.