रिजल्ट के बाद बटी मिठाईयां.. : NEET 2022 में राजस्थान की तनिष्का बनी टॉपर,बिहार के अंकित और झारखंड के आयुष बने स्टेट टॉपर

Edited By:  |
NEET 2022 RESULT UPDATE..

Desk:-NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है.इसमें राजस्थान की तनिष्का टॉपर रही है.उसे कुल 715 नंबर मिला है.वहीं दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा,कर्नाटक का ऋषिकेश नागभूषण गंगुले और रूचा पावशे को भी 715 नंबर मिला है. बिहार के अंकित कुमार ने 700 नंबर लाकर प्रथम स्थान पाया है जबकि झारखंड का आयुष कुमार झा 695 अंक लाकर अपने राज्य में प्रथम स्थान लाया है.

बताते चलें कि इस परीक्षा में करीब 18 लाख छात्र छात्रा शामिल हुए थे.छात्र अपना रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकतें हैं.टॉपर्स की सूची इस प्रकार है..