एक्शन में नवादा पुलिस : बालू लदे 6 ट्रैक्टर को किया जब्त, बालू माफियाओं में मचा हड़कंप
NAWADA :नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नवादा जिले के रूपौ ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू लदे 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नवादा में बालू उत्खनन पूरी तरह से प्रतिबंध है। बाबजूद इसके यहां पर बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है। विशेष छापेमारी के दौरान रूपौ ओपी पुलिस ने 06 अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली और 02 बाइक के साथ बालू खनन में लगे 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
गाड़ी छोड़कर फरार हुए ट्रैक्टर चालक
पुलिस को देखते ही बालू लदे ट्रैक्टर चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकले. पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और 2 बाइक को जब्त कर अपने साथ थाना लायी है। रूपौ ओपी के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध बालू उठाव को लेकर लगातार छापेमारी अभियान जारी है। जांच कर संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।