'पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार' : नवादा DM ने नव प्राथमिक विद्यालय का किया उद्घाटन, छात्रों और अभिभावकों से की खास अपील

Edited By:  |
Reported By:
 Nawada DM inaugurated new primary school

NAWADA :नवादा के जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने सदर प्रखंड स्थित कृष्णा नगर में आगजनी की घटना में बेघर बच्चों के लिए नव प्राथमिक विद्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पूर्व कृष्णा नगर पहुंचते ही बच्चों ने जिलाधिकारी और उपस्थित सभी अधिकारियों को माथे पर तिलक लगाकर अभिवादन किया।

DM ने नव प्राथमिक विद्यालय का किया उद्घाटन

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा उपस्थित बच्चों को पुस्तक का वितरण किया गया और मिठाई भी बांटी गई। बच्चों को नियमित पढ़ाई के बारे में बताया गया। उन्होंने बच्चों को हौसला देते हुए कहा कि पढ़ोगे तो बढ़ोगे।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अविभावकों से कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं। कृष्णा नगर में आगजनी की घटना को बहुत ही दुखद बताया और कहा कि प्रशासन द्वारा काफी सहयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की राशि खाते में दे दी गयी है। बच्चों को पढ़ने का हक़ है। हमलोग को बच्चों को पढ़ाना आवश्यक है।

शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण का अधिकार बच्चों का है। उन्होंने सभी अविभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें ताकि भविष्य में अच्छे राष्ट्र का निर्माण करें। शिक्षित इंसान वस्तुतः समाज के लिए धरोहर है।

पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार

शिक्षित होने पर किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। शिक्षाविहीन मानव पूंछविहीन पशु के समान होता है। अगर सुखद जीवन जीना है तो शिक्षा सर्वोपरि है। उसी से मानव की पहचान बनती है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के लिए काफी उत्साहित किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह स्कूल तत्कालिक सामुदायिक भवन, कृष्णानगर में परिचालित की गई है। इस विद्यालय के लिए जमीन आवंटित हो गई है। इस स्कूल में 1 से 5 वर्ग के बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था है। नये भवन निर्माण के पश्चात विद्यालय को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, डीसीएलआर गौरव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ तनवीर आलम, डीपीओ प्रियंका कुमारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।