MPLADS की संशोधित मार्गदर्शिका पर कार्यशाला : सर्ड के निदेशक ने MPLADS का सम्बन्धित लोकसभा क्षेत्र के विकास के महत्व के बारे में बताया
रांची: सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यन्वयन मंत्रालय,भारत सरकार द्वाराMPLADS (Member of Parliament Local Area Development Scheme)की संशोधित मार्गदर्शिका एवंRevised Procedure of Fund Flowविषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड),रांची के सभागार में आयोजित की गई. कार्यशाला का शुभारंभ राजेश सिंह,निदेशक,सर्ड तथा सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यन्वयन मंत्रालय केDeputy Director Generalअरिन्दम मोदक एवं ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
अरिन्दम मोदक के द्वारा MPLADS की संशोधित मार्गदर्शिका एवं Fund Flow के संशोधित प्रक्रिया के सम्बन्ध में राज्य के सभी जिलों के नोडल पदाधिकारियों, कार्यकारी एजेंसियों को अवगत कराया गया. वहीं राजेश सिंह, निदेशक, सर्ड ने कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन के क्रम में MPLADS का सम्बन्धित लोकसभा क्षेत्र के विकास के महत्व के सम्बन्ध में प्रकाश डाला तथा प्रतिभागियों को योजना में हुए संशोधन तथा Revised Procedure of Fund Flow की गहन जानकारी कार्यशाला में प्राप्त करने का सुझाव दिया.