JHARKHAND NEWS : मां ने किया अपनीममता का सौदा, 50 हजार में बेचा 20 दिन के नवजात को…

झारखंड:-गरीबी,भूख और लाचारी जब अपनी चरम सीमा पर पहुँचती है,तो इंसान ऐसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाता है जिन्हें सुनकर दिल दहल उठे।
लोटवा गाँव की पिंकी देवी द्वारा अपने20दिन के नवजात को50हजार रुपये में बेचना सिर्फ एक पारिवारिक त्रासदी नहीं, बल्कि समाज और व्यवस्था की उस विफलता की कहानी है, जहाँ एक गरीब परिवार आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रह गया।
इस मार्मिक घटना का असर सरकार तक पहुँचा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले का संज्ञान लेते हुए पलामू उपायुक्त को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद पहुँचाई जाए और नवजात को उसके माता-पिता को वापस सौंपा जाए।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आया। थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई अजय कुमार को लातेहार भेजा। उनकी तत्परता से बच्चा बरामद कर माता-पिता को सौंप दिया गया|