मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम : गोड्डा के मेहरमा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर किया मिट्टी एवं चावल का संग्रह

Edited By:  |
Reported By:
meri maati,mera desh karyakram

गोड्डा : आज गोड्डा के महागामा विधानसभा के मेहरमा प्रखंड अंतर्गत ग्राम- बेलनीगड, अमौर पूर्वी एवं पाश्चिम, बलबड्डा, अमरसिंहकीत्ता में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता निरंजन कुमार सिन्हा ने घर-घर जाकर मिट्टी एवं चावल संग्रह किया. इस दौरान ग्रामीणों का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ और सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिए.


इस दौरान भाजपा नेता निरंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी समुदाय के लोग मोदी जी के इस मुहिम से जुड़कर शहीदों के प्रति अपना प्यार व सम्मान से जुड़कर सशक्त भारत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. राजेश लाला, आदित्य सिंह, प्रदीप कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, अशोक गुप्ता, दीपक कुशवाहा, प्रमोद झा, लालू भगत, महिपाल सिंह, राजा बाबू समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.