बाबा के शरण में RJD सुप्रीमो : लालू यादव ने राबड़ी देवी के साथ वैद्यनाथधाम मंदिर में की पूजा अर्चना..

Edited By:  |
Reported By:
Lalu Yadav worshiped with Rabri Devi at Vaidyanathdham temple..see photo

Deoghar:-खबर झारखंड की धार्मिक नगरी देवघर से है,यहां RJD सुप्रीमो लालू यादव ने वैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की है.लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी साथ हैं.


स्थानीय पंडाजी ने विधि-विधान से लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को पूजा-पाठ कराया.इस दौरान लालू यादव के साथ बड़ी संख्या में आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजद रहे.

बतात चलें कि लालू यादव और राबड़ी देवी रविवार को ही पटना से देवघर पहुंच गए थे..रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह वे बाबा मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना की है.

वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने पत्नी राबड़ी देवी के साथ बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना करने के बाद बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए निकलें हैं.वहां भी वे पूजा अर्चना करेंगे.