JHARKHAND NEWS : झारखंड में संस्थागत त्रिस्तरीय सहकारी संरचना के पुनर्गठन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, डेयरी क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी

RANCHI : झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ लिमिटेड (JMF) के संस्थागत त्रिस्तरीय सहकारी संरचना के पुनर्गठन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल The Chanakya BNR, रांची में किया गया। इस अहम कार्यशाला में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों, विशेषज्ञों एवं डेयरी सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और त्रिस्तरीय सहकारी व्यवस्था को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया।
इस कार्यशाला में झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव श्री अबूबक्कर सिद्दिक पी., उप निदेशक (डेयरी) डॉ. मनोज तिवारी, सहायक निबंधक (सहकारी समितियाँ) श्री सूर्य प्रताप सिंह, NDDB के ग्रुप प्रमुख (सहकारिता सेवाएँ) श्री राजेश गुप्ता, JMF के प्रबंध निदेशक श्री जयदेव बिस्वास, साथ ही चुनिंदा डेयरी सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं अन्य विषय विशेषज्ञ मौजूद रहे।
कार्यशाला में झारखंड राज्य में Regional Milk Union के गठन एवं निष्क्रिय हो चुकी 12 जिला दुग्ध सहकारी संघों को विघटित कर नई संरचना लागू करने संबंधी योजनाओं पर गहन चर्चा की गई। इस क्रम में झारखंड राज्य सहकारी अधिनियम में आवश्यक संशोधन के प्रस्ताव तैयार करने पर भी सहमति बनी, जिससे संस्थागत त्रिस्तरीय सहकारी व्यवस्था को व्यवहारिक रूप से लागू किया जा सके।
विभागीय सचिव श्री अबूबक्कर सिद्दिक पी. ने NDDB द्वारा JMF के प्रबंधन में किए गए कार्यों और डेयरी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए उठाए गए कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में JMF ने दूध संकलन एवं विपणन में 20 गुना से अधिक वृद्धि दर्ज की है, जो राज्य के डेयरी विकास में एक बड़ी उपलब्धि है।
यह कार्यशाला NDDB और झारखंड सरकार के बीच हुए MoU के तहत आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य राज्य में संस्थागत त्रिस्तरीय सहकारी प्रणाली की स्पष्ट रूपरेखा तैयार करना है। विशेषज्ञों ने इसे डेयरी किसानों की आय में वृद्धि और सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। इस कार्यशाला से निकले विचार और कार्य योजनाएँ निकट भविष्य में झारखंड के दुग्ध क्षेत्र में संरचनात्मक सुधार एवं संगठनात्मक मजबूती की नींव रखेंगी।