JHARKHAND NEWS : विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की VC में मंत्री शिल्पी नेहा हुई शामिल

Edited By:  |
jharkhand news

रांची : देश भर में 29 मई से 12 जून तक चलने वाले "विकसित कृषि संकल्प अभियान " को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कीVCमें राज्य की कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई. किसानों के बीच खरीफ फसल की जागरूकता के उद्देश्य से अभियान देश भर के 700 जिलों में करने का लक्ष्य रखा गया है. कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (DARE)/भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (DA&FW),भारत सरकार के द्वारा ये अभियान संचालित होगा. खरीफ-पूर्व अभियान की शुरुआत उड़ीसा राज्य के पुरी स्थान (आस-पास के कृषि विज्ञान केन्द्रों) से 29 मई को किया जाएगा.

झारखंड की कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की नेVCके दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य में हर साल किसानों को खरीफ फसल जागरूकता के लिहाज से 25 मई को बीज दिवस मनाया जाता है. इस बार भी बीज दिवस को लेकर विभाग ने व्यापक तैयारी की है. इसके साथ ही झारखंड में " विकसित कृषि संकल्प अभियान" की सफलता को लेकर विभाग पूर्ण सहयोग करेगी.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--