JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में मतगणना को लेकर प्रशासन ने की तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर:लौहनगरी जमशेदपुर में शनिवार को मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गए हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कहा कि 23 नवंबर को पूर्वी सिंहभूम जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव के बाद मतगणना होगी. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. शनिवार को सुबह 8:30 बजे ईवीएम में रखे मतों की काउंटिंग शुरु हो जाएगी. तीन लेयर के तहत कड़ी सुरक्षा होगी और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक्स सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--